नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाईकर्मी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार |

नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाईकर्मी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाईकर्मी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  February 22, 2024 / 07:34 PM IST, Published Date : February 22, 2024/7:34 pm IST

जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बृहस्पतिवार को यहां नगर निगम (हेरिटेज) के स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाईकर्मी को 40 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के एक बयान के अनुसार नगर निगम हेरिटेज जयपुर के कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम बिवाल व सफाई कर्मचारी विनोद कुमार को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

बयान के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी माता की पेंशन स्वीकृत करवाने की एवज में आरोपी विक्रम बिवाल 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

बयान में कहा गया है कि टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो की टीम ने उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत उमरड़ा के सरपंच हीरालाल को परिवादी से 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)