देवर की प्यास बुझाने पति को देती थी नींद की गोलियां, कमरे में घुसते ही बंद कर देती थी CCTV कैमरा
Murder in illegitimate relationship
Murder in illegitimate relationship: पुलिस ने एक पिछले दिनों सामने आये एक अंधे क़त्ल के मामले को सुलझा लेने का दावा किया हैं। मृतक व्याख्याता था और उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी कविता और छोटे भाई ने ही मिलकर की थी। क़त्ल की इस वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने लाश को ठिकाने भी लगा दिया था, लेकिन उनकी यह चालाकी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और देवर-भाभी के इस खूनी करतूत का पर्दाफ़ाश हो गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया हैं।
यहाँ सामने आया रेल हादसा, विशाखापट्टनम -सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे
हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला राजस्थान के झालवाड़ का हैं, जबकि मृतक का नाम मुकेश हैं। मृतक मुकेश को जब अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने कविता के साथ मारपीट की। यही बात कविता के प्रेमी देवर को नागवार गुजरी और दोनों ने मुकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
रुबिका लियाकत को बागेश्वर धाम से मिली ‘घर वापसी’ की सलाह, जाने महिला एंकर ने क्या दिया जवाब
Murder in illegitimate relationship: घटना वाले दिन 27 जनवरी को कविता ने मुकेश को नींद की गोलियां खिला दीं। उसके बाद दोनों ने मिलकर मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए कार में डालकर बरादवाड़ा खाल के पास पटक दिया। बाद में कार वहीं छोड़कर पैदल ही घर चले गए। हत्या का सच सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी तेजराज और कविता को गिरफ्तार कर लिया है।
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की महिला IPL में एंट्री, BCCI ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम से जुड़ी
आरोपी पत्नी कविता ने अपने कबूलनामे में बताया हैं की वह अपने देवर तेजराज से मिलने से पहले अपने पति को नींद की गोलियां दे देती थी। इतना ही नहीं बल्कि उनकी सम्बन्धो की जानकारी किसी को ना हो इसके लिए कमरे में जाने से पहले सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर देती थी बावजूद मुकेश ने एक दिन दोनों को हमबिस्तर होते पकड़ लिया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



