यहाँ सामने आया रेल हादसा, विशाखापट्टनम -सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे
Derailed train in telangana
Derailed train in telangana: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार तड़के बीबीनगर के पास गोदावरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12727) के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्री सकुशल हैं।
रुबिका लियाकत को बागेश्वर धाम से मिली ‘घर वापसी’ की सलाह, जाने महिला एंकर ने क्या दिया जवाब
दक्षिण मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन विशाखापत्तनम से हैदराबाद आ रही थी। इस बीच छह डिब्बे पटरी से उतर गए। बेपटरी हुए डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला गया। यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 040 27786666 जारी किया गया है।
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की महिला IPL में एंट्री, BCCI ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम से जुड़ी
Derailed train in telangana: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे के कारण कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। कुछ ट्रेनों को भुवनगिरी, बीबीनगर और घटकेसर रेलवे स्टेशनों पर रोका गया।

Facebook



