Nainital News: नहीं खुलेगा तो बकरीद कैसे मनाएंगे? मुस्लिम संगठनों ने कोर्ट से मांगी स्लॉटर हाउस खोलने की अनुमति, HC ने डीएम को दी ये अल्टीमेटम
Nainital News: नहीं खुलेगा तो बकरीद कैसे मनाएंगे? मुस्लिम संगठनों ने कोर्ट से मांगी स्लॉटर हाउस खोलने की अनुमति, HC ने डीएम को दी ये अल्टीमेटम
Nainital News | Photo Credit: IBC24
- नैनीताल हाईकोर्ट ने डीएम को 24 घंटे में निर्णय लेने का आदेश दिया
- स्लॉटर हाउस बंद होने से मटन की सप्लाई पर असर, पर्यटक और कारोबारी दोनों परेशान
- मुस्लिम संगठनों ने 3 दिन के लिए स्लॉटर हाउस खोलने की याचिका दाखिल की
नैनीतालः Nainital News कल पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। जिसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कहीं ग्रीन बकरीद की अपील की जा रही है, तो कहीं मुस्लिम समाज बलिदान के साथ अपने त्योहार को मनाने की कोशिशों में जुटा है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
Nainital News नैनीताल में बंद पड़े स्लॉटर हाउस को लेकर हाईकोर्ट ने जिले के डीएम को 24 घंटे के अंदर फैसला लेने का आदेश दिया है। दरअसल, नैनीताल में स्लॉटर हाउस पिछले कई दिनों से बंद है। जिसकी वजह से पूरे शहर में मटन सप्लाई ठप हो गई है। रेस्टोरेंट से लेकर आम लोग और पर्यटक तक इससे परेशान हैं। जिसको लेकर मुस्लिम संगठनों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
मुस्लिम समाज के संगठनों का कहना है कि बकरीद के मौके पर अगर स्लॉटर हाउस बंद रहेगा, तो धार्मिक परंपरा निभाना मुश्किल हो जाएगा। इस याचिका में तीन दिन के लिए स्लॉटर हाउस खोलने की मांग की गई थी।
जानें किस वजह से बंद है स्लॉटर आउस?
आपको बता दें कि 2021 में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति खत्म होने के बाद से ही स्लॉटर हाउस की स्थिति अधर में थी। लेकिन अब इसको सीज कर दिया गया है।

Facebook



