PM Modi Speech In Jammu-Kashmir: ‘हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना’, चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के बाद कटरा में गरजे पीएम मोदी
PM Modi Speech In Jammu-Kashmir: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया।
PM Modi Speech In Jammu-Kashmir/ Image Credit: IBC24 X Handle
- पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया।
- पीएम मोदी कटरा स्टेडियम पहुंचे और वहां से जनता को 46,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
- पीएम मोदी ने कटरा स्टेडियम में जनता को संबोधित भी किया।
जम्मू-कश्मीर: PM Modi Speech In Jammu-Kashmir: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी कटरा स्टेडियम पहुंचे और वहां से जनता को 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण कर सौगात दी।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कटरा स्टेडियम में जनता को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “थोड़े देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला और आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू-कश्मीर को मिली है…इसके साथ ही 46,000 करोड़ रुपए के परियोजना जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देगी।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर, ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है।
चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने जाएंगे लोग: पीएम मोदी
PM Modi Speech In Jammu-Kashmir: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ” चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है.. ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।” उन्होंने आगे कहा कि, ” हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है। ये भारत का पहला केबल-सपोर्टेड रेलवे ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है बल्कि ये पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है।”
जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे नए ब्रिज
PM Modi Speech In Jammu-Kashmir: पीएम ने आगे कहा कि, ” चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज हो ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।” उन्होंने कहा कि, ” जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलगअलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ” पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।”उन्होंने “3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा..यहां के युवाओं के सपने पूरा करने से कोई भी बाधा अगर रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा।”
आज ही के दिन पाकिस्तान पर बरसी थी कयामत
PM Modi Speech In Jammu-Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आज 6 जून है… ठीक एक महीने पहले, 6 मई की वो रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गईं।”
जम्मू से पीएम मोदी #LIVE : #PMModi #ChenabBridge #JammuKashmir https://t.co/E6YwzWKcl7
— IBC24 News (@IBC24News) June 6, 2025

Facebook



