कश्मीरी पंडित और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर उठाया मंदिर निर्माण का बीड़ा, फोटो वायरल

कश्मीरी पंडित और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर उठाया मंदिर निर्माण का बीड़ा, फोटो वायरल

  •  
  • Publish Date - March 5, 2019 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

जम्मू कश्मीर। बीते 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को हर व्यक्ति दिल से सम्मान कर रहा है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के पुलवामा से लगे महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अकान गांव के लोगों ने शहीद जवानों की याद में एक मंदिर बनाने का निश्चय किया है।

जम्मू कश्मीर के पास के इस गांव में सौहार्द की ऐसी ही मिसाल देखने मिली जब कश्मीरी पंडितों और एक मुसलमान व्यक्ति ने शिव मंदिर के अंदर जा कर एक साथ तस्वीर खिचवाई। बता दें किअकान गांव में ज्यादातर परिवार मुसलमान है और ऐसे में वहां रहने वाले स्थानीय एकलौते पंडित परिवार ने गाँव के मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। कश्मीरी पंडित और मुस्लिम परिवारों का यह फोटो बहुत अधिक वायरल हो रहा है। लोग इस सौहार्दपूर्ण रिश्ते की दुहाई दे रहे हैं।