बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा,पति के बचाव में आई सामने
बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा,पति के बचाव में आई सामने
पटना। समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है।अपने इस्तीफा के बाद उन्होंने कहा है कि विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है।खास कर तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई रसूखदारों को बचाने के लिए उन्होंने मुझे निशाना बनाया है। इतना ही नहीं इस दौरान मंजू वर्मा ने यह भी कहा कि मेरे पति और मुझे फ़साने की कोशिश की गई है। जो जाँच के बाद सामने आ जाएगी। मेरे पति निर्दोष हैं किसी के भी फोन कॉल आने से यह नहीं कहा जा सकता कि मेरे उनसे घनिष्ट संबंध है।मै राजनीतिक बैकग्राउंड से हु कई लोगों के फोन आते हैं और सभी का फोन रिसीव करती हूं. ब्रजेश ठाकुर से कई लोगों की बात होती होगी, सभी के नाम सार्वजनिक होने चाहिए और उन्हें भी दोषी मानना चाहिए।
ये भी पढ़े -मां के गर्भाशय से बेटी हुई गर्भवती, जल्द होगी डिलीवरी
इन सब बातों के बावजूद यह भी गौर करना जरुरी है कि इससे पूर्व मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में यौनाचार के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने अदालत परिसर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि उसका मंत्री के पति से व्यावहारिक संबंध है. माना जा रहा है कि ब्रजेश ठाकुर के इस बयान के बाद मंजू वर्मा पर इस्तीफे का दबाव और बढ़ गया था।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



