मेरा मामला प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग का एक उदाहरण है : शिवकुमार

मेरा मामला प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग का एक उदाहरण है : शिवकुमार

मेरा मामला प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग का एक उदाहरण है : शिवकुमार
Modified Date: July 22, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: July 22, 2025 12:20 am IST

रामनगर, 21 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अपने मामले को इसी तरह के एक ‘दुरुपयोग’ का उदाहरण करार दिया।

शिवकुमार ने कनकपुरा के कोडिहल्ली में संवाददाताओं से कहा कि एमयूडीए मामले में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियां चुनिंदा लोगों को निशाना बनाने की ईडी की प्रवृत्ति को दर्शाती हैं। उच्चतम न्यायालय ने ईडी की अपील को खारिज कर दिया था।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘मेरा मामला ही इस बात का सबूत है कि ईडी का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया, मुझे तिहाड़ जेल भेजा और आखिरकार केस ही खत्म कर दिया गया।’’

 ⁠

उपमुख्यमंत्री ने ईडी से आत्मनिरीक्षण करने और यह पता लगाने का आग्रह किया कि क्या वह राजनीतिक दबाव के आगे झुक रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में