निकाय चुनाव के हालिया नतीजों पर मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: चेरियन
निकाय चुनाव के हालिया नतीजों पर मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: चेरियन
तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी (भाषा) केरल के मंत्री साजी चेरियन ने सोमवार को दावा किया कि कासरगोड और मलप्पुरम नगर निकाय चुनाव के हालिया परिणामों के संदर्भ में उनकी टिप्पणियों को “तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और लोगों को गुमराह किया गया।”
चेरियन की टिप्पणियों को कांग्रेस द्वारा वहां मुस्लिम लीग के उम्मीदवारों की जीत के संदर्भ में देखा गया।
चेरियन ने कहा कि कासरगोड नगर निकाय में कुल 39 सीट हैं। मुस्लिम लीग ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में और भाजपा ने हिंदू बहुल क्षेत्रों में जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा कि उनका आशय यह था कि धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाली पार्टियों का प्रदर्शन खराब रहा, जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को केवल एक सीट और कांग्रेस को दो सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि ‘‘सांप्रदायिक राजनीति करने वाली’’ भाजपा ने 12 और मुस्लिम लीग ने 22 सीटें जीतीं।
चेरियन ने कहा कि उन्होंने केवल विजेताओं के नाम पढ़कर सुनाने को कहा था और उनकी चिंता यह थी कि केरल के किसी अन्य हिस्से में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा फैलाई जा रही “सांप्रदायिकता” का विरोध करना आवश्यक है। चेरियन ने कहा, “आरएसएस द्वारा प्रचारित सांप्रदायिकता का मुकाबला अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता से नहीं किया जा सकता। इसके लिए केरल में वामपंथ को मजबूत करना होगा।”
इस बीच, कांग्रेस ने चेरियन के बयान की आलोचना की। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ ने सोमवार को सवाल उठाया कि क्या यह टिप्पणी मुख्यमंत्री की अनुमति से की गई थी। उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि क्या यह माकपा के रुख को दर्शाती है।”
रविवार को चेरियन ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन पर “सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति में लिप्त होने” का आरोप लगाया था। अलाप्पुझा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि माकपा और एलडीएफ ने ही राज्य में सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि माकपा ने यहां अपने दृष्टिकोण के माध्यम से देश के सामने शासन का एक वैकल्पिक मॉडल प्रस्तुत किया है।
भाषा खारी वैभव
वैभव

Facebook


