मणिपुर में म्यांमार से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 15 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

मणिपुर में म्यांमार से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 15 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

मणिपुर में म्यांमार से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 15 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Modified Date: January 8, 2026 / 06:33 pm IST
Published Date: January 8, 2026 6:33 pm IST

इंफाल, आठ जनवरी (भाषा) मणिपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने म्यांमा से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सात किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को बुधवार को अंजाम दिया गया और बरामद किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी की इंफाल क्षेत्र की इकाई के अधिकारियों ने असम राइफल्स के सहयोग से इस अभियान को अंजाम दिया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने भारत-म्यांमा सीमा के पास एक वाहन को रोका और उससे 7.31 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि तस्करी के जरिये लाया गया मादक पदार्थ 638 प्लास्टिक के साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था।

अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि ये नशीले पदार्थ म्यांमा के हैचिन क्षेत्र से लाए गए थे। तस्करों ने इस खेप को लाने के लिए मणिपुर के घने जंगलों के रास्तों का उपयोग किया ताकि वे नियमित पुलिस निगरानी और जांच चौकियों से बच सकें।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति चुराचांदपुर जिले के निवासी हैं।

एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि म्यांमा और भारत के बीच आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले तस्करी मार्गों पर कड़ी निगरानी और सख्त प्रवर्तन के कारण अपराधियों को उन मार्गों को छोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि तस्कर प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए अब दुर्गम वन मार्गों और नदी मार्गों का सहारा ले रहे हैं।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में