नगालैंड को नवंबर में विकास परियोजनाओं के लिए 4.78 करोड़ रुपये मिले
नगालैंड को नवंबर में विकास परियोजनाओं के लिए 4.78 करोड़ रुपये मिले
कोहिमा, 10 दिसंबर (भाषा) नगालैंड को नवंबर में उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) से युवा और खेल अवसंरचना, पर्यटन प्रोत्साहन और स्वदेशी सांस्कृतिक पहलों के समर्थन जैसे विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लिए 4.78 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के मुताबिक यह धनराशि पूर्वोत्तर राज्यों में विकास परियोजनाओं की मंजूरी और कार्यान्वयन पर एनईसी के मासिक अपडेट का हिस्सा थी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और शिलांग स्थित एनईसी सचिवालय के अनुसार परिषद ने नवंबर में सभी आठ राज्यों में अवसंरचना विकास, आजीविका संवर्धन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनारों, अनुसंधान और नवाचार आधारित पहलों के समर्थन के लिए कुल 56.22 करोड़ रुपये जारी किए।
सूचना एवं जनसंपर्क (डीआईपीआर) विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार एनईसी ने कहा कि नगालैंड के लिए उसका समर्थन बुनियादी ढांचे, कृषि और संबद्ध गतिविधियों, पर्यटन, संस्कृति और विरासत, शिक्षा, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन और नवाचार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करता है।
परिषद ने समय पर निधि प्रवाह और राज्य अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
भाषा रवि कांत सुरभि
सुरभि

Facebook



