नागालैंड सरकार ने मोन जिले में हीरा मिलने संबंधी सोशल मीडिया रिपोर्टों की जांच का दिया आदेश

नागालैंड सरकार ने मोन जिले में हीरा मिलने संबंधी सोशल मीडिया रिपोर्टों की जांच का दिया आदेश

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोहिमा, 27 नवंबर (भाषा) नागालैंड के मोन जिले में बहुमूल्य खनिजों के पाए जाने का दावा करने वाले विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद राज्य सरकार ने भूवैज्ञानिकों से इसकी जांच करने को कहा है ।

नगालैंड के भूविज्ञान एवं खनन विभाग के निदेशक एस मेनन ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में भूवैज्ञानिकों अबनथंग लोथा, लोंगरिकाबा, केनलो रेंगमा और डेविड लहुपेन्यी को जिले के वाक्चिंग क्षेत्र में बहुमूल्य खनिजों के पाए जाने का दावा करने वाली, सोशल मीडिया की विभिन्न पोस्ट की जांच करने तथा जल्द से जल्द स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा।

विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट में क्षेत्र में हीरे मिलने की खबर वायरल हुई है जिसमें कथित हीरे के छोटे-छोटे टुकड़ों की तस्वीरों के साथ ग्रामीणों को हीरे की तलाश में जमीन खोदते हुए दिखाया गया है।

भाषा

शुभांशि मनीषा

मनीषा