अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं से बाधित हो रहा नगालैंड का विकास: रवि

अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं से बाधित हो रहा नगालैंड का विकास: रवि

अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं से बाधित हो रहा नगालैंड का विकास: रवि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: January 26, 2021 1:35 pm IST

कोहिमा, 26 जनवरी (भाषा) नगालैंड के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मंगलवार को कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं को पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है और इससे व्यापारियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है जिससे नगालैंड का विकास बाधित हो रहा है।

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोहिमा में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंदूक द्वारा राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है और जो लोग ऐसी राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए रवि ने कहा, “पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित उगाही को रोका नहीं जा सका है। इससे व्यापारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि इससे राज्य उस तरह प्रगति नहीं कर पा रहा है जैसे अन्य राज्य कर रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि नगालैंड के लोग आत्मघाती और विभाजनकारी राजनीति से परेशान हैं।

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में शांतिपूर्ण बातचीत से मतभेदों का समाधान करने के लिए पर्याप्त जगह है। बंदूक की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जो इस प्रकार की राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे।”

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में