Nagrota By Election Result: इस जगह से मिली भाजपा को ऐतिहासिक जीत, BJP उम्मीदवार ने पूर्व शिक्षा मंत्री को हराया, देवयानी राणा 24 हजार से ज़्यादा वोटों से विजयी
Nagrota By Election Result: इस जगह से मिली भाजपा को ऐतिहासिक जीत, BJP उम्मीदवार ने पूर्व शिक्षा मंत्री को हराया, देवयानी राणा 24 हजार से ज़्यादा वोटों से विजयी
Nagrota By Election Result/Image source: IBC24
- नगरोटा उपचुनाव में BJP की धमाकेदार जीत
- देवयानी राणा ने हर्षदेव को 24,647 वोटों से पटका
- हर्षदेव को एकतरफा मुकाबले में हराया
नगरोटा: Nagrota By Election Result: जम्मू कश्मीर के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24,647 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यह उनकी पहली विधानसभा चुनाव जीत है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जश्न का माहौल है। देवयानी राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह को करारी शिकस्त दी। शुरुआती राउंड से ही देवयानी ने बढ़त बना ली थी, जो अंत तक कायम रही।
देवयानी राणा की पहली ही एंट्री में बड़ी जीत (Devyani Rana Victory)
Nagrota By Election Result: इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 97,980 मतदाता थे। 11 नवंबर को हुए मतदान में 75.08% मतदान दर्ज किया गया था। मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे जम्मू के बिक्रम चौक स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई, जहाँ पहले ही राउंड में भाजपा उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी। देवयानी राणा की इस जीत को भाजपा की बड़ी सफलता माना जा रहा है वहीं हर्षदेव सिंह को भारी अंतर से हार झेलनी पड़ी। यह परिणाम नगरोटा की राजनीति में नया अध्याय जोड़ता है।
#WATCH जम्मू (जम्मू और कश्मीर): नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने अपनी जीत पर कहा, “हमारा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य मिला है 2025 में हर घर हर… pic.twitter.com/ksfeHJ0So1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
यह भी पढ़ें
- मतगणना से पहले भाजपा मुख्यालय में खास तैयारी, बन रहे मिठाई और ये स्वादिष्ट पकवान, देखें वीडियो
- ‘इस बार बिहार में बदलाव होग’ मतगणना से पहले सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य का दावा, कहा- 2020 का अनुभव अच्छा नहीं रहा
- क्या तेजस्वी यादव लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? राघोपुर विधानसभा सीट पर हाई‑वोल्टेज मुकाबला, शुरुआती रुझान जल्द

Facebook



