वक्फ बिल के लिए गठित JPC में 8 मुस्लिम सांसदों के नाम, ओवैसी, इमरान मसूद, मोहम्मद अब्दुल्ला समेत ये नाम शामिल…देखें
Names of 8 Muslim MPs included in JPC: लोकसभा के जो 21 नाम प्रस्तावित किए गए हैं, उनमें 4 मुस्लिम सांसद के नाम भी हैं। वहीं राज्यसभा के 10 सांसदों में भी 4 मुस्लिम सांसदों के नाम शामिल किए गए हैं। पूरे नाम इस प्रकार हैं
नई दिल्ली: Names of 8 Muslim MPs included in JPC केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम बिल 2024 के लिए आज जेपीसी के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कुल 31 सदस्यों के नाम का ऐलान किया। गुरुवार को लोकसभा में बहस के बाद बिल को जेपीसी को भेजने का फैसला किया गया था। लोकसभा के 21 सदस्यों के अलावा राज्यसभा के भी 10 सदस्यों के नाम जेपीसी में शामिल किए गए हैं। कमिटी इस बारे में अपनी रिपोर्ट अगले सत्र के आखिरी सप्ताह में सदन को सौंपेगी।
लोकसभा के जो 21 नाम प्रस्तावित किए गए हैं, उनमें 4 मुस्लिम सांसद के नाम भी हैं। वहीं राज्यसभा के 10 सांसदों में भी 4 मुस्लिम सांसदों के नाम शामिल किए गए हैं। पूरे नाम इस प्रकार हैं
जेपीसी लोकसभा
जगदंबिका पाल
निशिकांत दुबे
तेजस्वी सूर्या
अपराजिता सारंगी
संजय जायसवाल
दिलीप सैकिया
अविजीत गंगोपाध्याय
डी के अरुणा
गौरव गोगोई
इमरान मसूद
मोहम्मद जावेद
मौलाना मोइबुल्ला
कल्याण बनर्जी
ए राजा
श्रीकृष्णा देवारायलू
दिनेश्वर कमायत
अरविंद सावंत
एम सुरेश गोपीनाथ
नरेश गणपत मास्के
अरुण भारती
असदुद्दीन ओवैसी
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 | लोकसभा के 21 सांसदों की सूची जो संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य होंगे, राज्यसभा के 10 सदस्यों के नाम जल्द ही प्रस्तावित किए जाएंगे। pic.twitter.com/3umf3zJYT4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
राज्यसभा के 10 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे वे हैं –
बृज लाल,
डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी,
गुलाम अली,
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल,
सैयद नसीर हुसैन,
मोहम्मद नदीम उल हक,
वी विजयसाई रेड्डी,
एम. मोहम्मद अब्दुल्ला,
संजय सिंह,
डॉ. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 | राज्यसभा के 10 सांसदों की सूची जो संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य होंगे। लोकसभा के 21 सांसद भी समिति के सदस्य हैं। https://t.co/kRZFVsRilQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024

Facebook



