Assembly Name Change: बदले जायेंगे कई विधानसभा क्षेत्रों के नाम!.. विधायक ने जताई मांग पर सहमति, जानें कौन कौन से इलाके इसमें शामिल..

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने भी आश्वासन दिया कि वह आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव पहले नगर निगम द्वारा पारित किया गया था, लेकिन लंबे समय से विधानसभा में लंबित है, और अब इसे फिर से उठाया जाएगा।

Assembly Name Change: बदले जायेंगे कई विधानसभा क्षेत्रों के नाम!.. विधायक ने जताई मांग पर सहमति, जानें कौन कौन से इलाके इसमें शामिल..

Names of many assembly constituencies of Delhi will be changed || Image- Delhi Vidhansabha

Modified Date: February 27, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: February 27, 2025 7:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग का समर्थन किया।
  • नजफगढ़ से भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने भी क्षेत्र का नाम नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा।
  • भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया

Names of many assembly constituencies of Delhi will be changed : नई दिल्ली: भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के निवासी नाम परिवर्तन चाहते हैं, तो सरकार, विधायक और मंत्री सभी को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।

Read More: VIP Security Big Review: भाजपा के 32 नेताओं की सुरक्षा एक झटके में ख़त्म.. गृह मंत्रालय के इस फैसले से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह

विधायक भी मांग से सहमत

कैलाश गहलोत, जिन्होंने 2015 से 2025 तक नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2025 में बिजवासन से निर्वाचित हुए। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “यदि उस क्षेत्र के निवासी नाम बदलने की इच्छा व्यक्त करते हैं, तो सरकार, विधायक, मंत्री सभी जनता के लिए काम कर रहे हैं, और उन्हें इस दिशा में कार्य करना चाहिए।”

 ⁠

विधायक नीलम पहलवान का प्रस्ताव

Names of many assembly constituencies of Delhi will be changed: इससे पहले, नजफगढ़ से भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने अपने क्षेत्र का नाम नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने बताया कि 1857 के विद्रोह के दौरान राजा नाहर सिंह ने इस क्षेत्र को दिल्ली प्रांत में पुनः शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विधानसभा में अपने संबोधन में पहलवान ने कहा, “मेरा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में है और हरियाणा की तीन सीमाओं से सटा हुआ है। मुगल शासक शाह आलम द्वितीय के समय नजफगढ़ में अत्याचार हुआ। 1857 के विद्रोह के दौरान, राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ को दिल्ली प्रांत में शामिल किया।”

एएनआई से बातचीत में नीलम पहलवान ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि नजफगढ़ के लोगों की आवाज उनकी अपनी आवाज है, और वह इसे विधानसभा में उठाएंगी। उन्होंने कहा, “नजफगढ़ ने अतीत में बहुत संघर्ष किया है, और इसका नाम बदला जाना चाहिए। नजफगढ़ के लोगों की आवाज मेरी आवाज है, इसलिए मैं उनके मुद्दे को सदन में उठाऊंगी।”

Read Also:  Chhattisgarh Naxalites Arrested: नक्सल प्रभावित बीजापुर में 18 माओवादी गिरफ्तार.. बड़े पैमाने पर विस्फोटक और दूसरे सामान भी जब्त

Names of many assembly constituencies of Delhi will be changed: भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने भी आश्वासन दिया कि वह आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव पहले नगर निगम द्वारा पारित किया गया था, लेकिन लंबे समय से विधानसभा में लंबित है, और अब इसे फिर से उठाया जाएगा।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown