Home » Country » Security of 32 BJP leaders withdrawn, All the leaders who lost the Lok Sabha elections in West Bengal
VIP Security Big Review: भाजपा के 32 नेताओं की सुरक्षा एक झटके में ख़त्म.. गृह मंत्रालय के इस फैसले से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह
सूची में शामिल एक नेता ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हर तीन महीने में की जाती है। अधिकांश नेता पिछले लोकसभा चुनाव में हार गए थे, और चुनाव के दौरान ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी।
Publish Date - February 27, 2025 / 06:55 PM IST,
Updated On - February 27, 2025 / 06:55 PM IST
Security of 32 BJP leaders withdrawn || IMAGE- indiatimes
HIGHLIGHTS
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के 32 भाजपा नेताओं की सुरक्षा वापस ली।
गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने वीआईपी नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला सहित कई प्रमुख नेताओं की सुरक्षा हटाई गई।
Security of 32 BJP leaders withdrawn : नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में वीआईपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। इस प्रक्रिया के तहत, पश्चिम बंगाल के 32 भाजपा नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई है। यह समीक्षा गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय द्वारा की गई थी।
Security of 32 BJP leaders withdrawn : सूची में शामिल एक नेता ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हर तीन महीने में की जाती है। अधिकांश नेता पिछले लोकसभा चुनाव में हार गए थे, और चुनाव के दौरान ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी।