VIP Security Big Review: भाजपा के 32 नेताओं की सुरक्षा एक झटके में ख़त्म.. गृह मंत्रालय के इस फैसले से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह

सूची में शामिल एक नेता ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हर तीन महीने में की जाती है। अधिकांश नेता पिछले लोकसभा चुनाव में हार गए थे, और चुनाव के दौरान ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी।

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 06:55 PM IST

Security of 32 BJP leaders withdrawn || IMAGE- indiatimes

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के 32 भाजपा नेताओं की सुरक्षा वापस ली।
  • गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने वीआईपी नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की।
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला सहित कई प्रमुख नेताओं की सुरक्षा हटाई गई।

Security of 32 BJP leaders withdrawn : नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में वीआईपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। इस प्रक्रिया के तहत, पश्चिम बंगाल के 32 भाजपा नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई है। यह समीक्षा गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय द्वारा की गई थी।

Read More: Public Holiday: लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर, इस वजह से हुआ छु​ट्टी का ऐलान 

जारी की गई नेताओं की सूची

सुरक्षा हटाए गए नेताओं की सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं:

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री: जॉन बारला
  • पूर्व सांसद: दशरथ टिर्की
  • पूर्व विधायक: अभिजीत दास, दीपक हल्दर (डायमंड हार्बर से)
  • लोकसभा चुनाव प्रत्याशी: प्रिया साहा, धनंजय घोष
  • पूर्व आईपीएस अधिकारी: देवाशीष धार

Read Also: Rape Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में लूटती है एक महिला की आबरू, बलात्कार की घटना में टॉप पर राजधानी रायपुर, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आंकड़े

नियमित प्रक्रिया का हिस्सा

Security of 32 BJP leaders withdrawn : सूची में शामिल एक नेता ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हर तीन महीने में की जाती है। अधिकांश नेता पिछले लोकसभा चुनाव में हार गए थे, और चुनाव के दौरान ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी।