‘नीव बुक अवार्ड 2021’ के विजेताओं के नाम की घोषणा

‘नीव बुक अवार्ड 2021’ के विजेताओं के नाम की घोषणा

‘नीव बुक अवार्ड 2021’ के विजेताओं के नाम की घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 25, 2021 8:56 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) विलियम डेलरिम्पल, देविका करियप्पा, अनीता आनंद, विनीता आर, नंदिता दा कुन्हा और देवाशीष मखीजा को ‘नीव बुक अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया।

‘नीव लिटरेचर फेस्टिवल’ ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की।

विनीता आर को ‘अम्मू एंड द स्पैरो’ (अर्ली ईयर्स श्रेणी), नंदिता दा कुन्हा को ‘द मिरेकल ऑफ द सुंदरबाघ स्ट्रीट’ (एमर्जिंग रीडर्स श्रेणी), देविका करियप्पा, विलियम डेलरिम्पल और अनीता आनंद को ‘द एडवेंचर ऑफ द कोहिनूर’ (जूनियर रीडर्स श्रेणी) और देवाशीष मखीजा को ‘ओंगा’ (यंग अडल्ट श्रेणी) के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 ⁠

विजेताओं को एक ट्रॉफी, एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।

भाषा निहारिका माधव

माधव


लेखक के बारे में