जम्मू-कश्मीर के सांबा में मादक पदार्थ बरामद, बिहार के दो निवासी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मादक पदार्थ बरामद, बिहार के दो निवासी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मादक पदार्थ बरामद, बिहार के दो निवासी गिरफ्तार
Modified Date: June 14, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: June 14, 2025 10:42 pm IST

जम्मू, 14 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गया जी जिले के बाजुरा निवासी रामप्रवेश मंडल और खगड़िया जिले के पशरोहा निवासी नंदन कुमार को पुलिस ने बारी ब्राह्मणा इलाके में उनके किराए के मकान के पास रोका और तलाशी ली।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में