मिजोरम में 36 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
मिजोरम में 36 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
आइजोल, 18 जुलाई (भाषा) स्वापक नियंत्रण बयूरो (एनसीबी) और असम राइफल्स ने पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में 36.79 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी के अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त अभियान चलाया, जिस दौरान उन्होंने 642 ग्राम हेरोइन और 10.44 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद कीं।
मेथामफेटामाइन को ‘आइस’ या ‘क्रिस्टल मेथ’ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मादक पदार्थ है।
असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि बरामद प्रतिबंधित सामग्री एनसीबी को सौंप दी गई है। मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



