मिजोरम में 75 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, आठ लोग गिरफ्तार

मिजोरम में 75 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, आठ लोग गिरफ्तार

मिजोरम में 75 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, आठ लोग गिरफ्तार
Modified Date: August 22, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: August 22, 2025 7:28 pm IST

आइजोल, 22 अगस्त (भाषा) मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और राज्य आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के एक विशेष संयुक्त अभियान में 75 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेथामफेटामीन टैबलेट और हेरोइन जब्त की गई तथा आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। बीएसफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि बल द्वारा जुटाई गई खुफिया सूचना के आधार पर विशेष अभियान की योजना बनाई गई और बृहस्पतिवार को यह अभियान चलाया गया।

बयान के मुताबिक, संयुक्त टीम ने आइजोल से लगभग 60 किलोमीटर दूर केइफांग और सेलिंग गांवों के बीच आइजोल-चंफाई राजमार्ग (एनएच-6) पर चार संदिग्ध वाहनों को रोका।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक बैग जब्त किए गए, जिनमें 50 पैकेट में लगभग 50 किलोग्राम (पांच लाख टैबलेट) मेथामफेटामीन थी। इसके अलावा, साबुन के तीन डिब्बे मिले, जिनमें 36 ग्राम हेरोइन थी।

बयान के अनुसार, विशेष संयुक्त अभियान के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और प्रतिबंधित सामान की ढुलाई में प्रयुक्त चार वाहनों को जब्त किया गया।

बयान में दावा किया गया कि यह बड़ी सफलता बीएसएफ, एनसीबी और आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के बीच तालमेल एवं निर्बाध समन्वय को उजागर करती है, जिनके संयुक्त प्रयासों से संवेदनशील मिजोरम-म्यांमा गलियारे में मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल किया जा सका।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल


लेखक के बारे में