भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा
भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और पार्टी के कार्यकर्ता देश में लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए समर्पण भाव से काम करते हैं।
शर्मा बुधवार को यहां नरसिंहपुरा में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र की परम्परा का निर्वहन निरंतर रूप से जारी है और इसी दिशा में संगठन के चुनाव संपादित किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और डॉ. भीमराव आंबेडकर के समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय के संकल्प के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना के साथ कार्यकर्ताओं एवं आमजन के सुझावों के आधार पर जुलाई में बजट घोषणाएं की।”
शर्मा ने कहा कि राज्य में पहली बार 99 प्रतिशत बजट घोषणाओं में जमीन आवंटन एवं 90 प्रतिशत घोषणाओं की वित्तीय स्वीकृति छह महीने में ही पूरी कर ली गई।
एक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, महिलाओं व युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।”
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



