देश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों पर गर्व है : वेंकैया नायडू

देश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों पर गर्व है : वेंकैया नायडू

देश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों पर गर्व है : वेंकैया नायडू
Modified Date: May 7, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: May 7, 2025 7:47 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि देश को सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूरे देश को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और यह दिखाया कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ आतंकवाद को खत्म करने तथा पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या जैसे क्रूर आतंकवादी कृत्यों के षड्यंत्रकारियों और अपराधियों को दंडित करने के लिए अपना दृढ़ संकल्प दिखाया है।’’

 ⁠

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

भाषा शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में