राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने पांच राज्यों को 6.2 करोड़ रुपये जारी किए

राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने पांच राज्यों को 6.2 करोड़ रुपये जारी किए

राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने पांच राज्यों को 6.2 करोड़ रुपये जारी किए
Modified Date: December 11, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: December 11, 2025 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को लुप्तप्राय: लाल चंदन के संरक्षण में सहयोग देने और पांच राज्यों में किसानों व वनों पर निर्भर समुदायों की आजीविका को मजबूत करने के लिए ‘एक्सेस एंड बेनिफिट शेयरिंग’ (एबीएस) तंत्र के तहत 6.2 करोड़ रुपये जारी किए। पर्यावरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एबीएस की धनराशि राज्य वन विभागों, राज्य जैव विविधता बोर्ड और लाल चंदन उत्पादकों को जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि ये ‘इस स्थानिक और विश्व स्तर पर मूल्यवान किस्म के चंदन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते हैं।’

इसमें से 17.8 लाख रुपये तेलंगाना के किसानों को और 1.1 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश के किसानों को दिए जाएंगे।

 ⁠

तमिलनाडु वन विभाग को 2.98 करोड़ रुपये, कर्नाटक वन विभाग को 1.05 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र वन विभाग को 69.2 लाख रुपये और तेलंगाना वन विभाग को 5.8 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसके अलावा 16 लाख रुपये राज्य जैव विविधता बोर्डों के बीच साझा किए जाएंगे।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में