कांग्रेस के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन आज, ताम्रध्वज साहू ने तैयारियों का लिया जायजा

कांग्रेस के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन आज, ताम्रध्वज साहू ने तैयारियों का लिया जायजा

  •  
  • Publish Date - March 27, 2019 / 02:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार को दिल्ली में आयोजित किया गया है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सुबह 10 बजे से सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: मतदाताओं को जागरूक करने लिए लगाई गई ईवीएम की प्रदर्शनी

सम्मेलन में ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये सम्मेलन किया जा रहा है,जिसमें देशभर के 50 से 60 हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। मंगलवार को ताम्रध्वज साहू ने सम्मेलन की तैयारियों का जायजा भी लिया।

ये भी पढ़ें:दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता शिविर, मतदान करने के लिए दिलाई 

ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भी 11 जून को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसके बाद से कांग्रेस ओबीसी सेल की सभी प्रदेशों में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर तक की टीम गठित की गई है। जोकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रही है।