National Education Policy 2020 NCF
National Education Policy 2020 NCF : जल्द ही 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को बोर्ड एग्जाम साल में दो बार देने का मौका मिलेगा। ये बिल्कुल कॉलेजों के सेमेस्टर सिस्टम की तरह होगा, जिसमें हर छह महीने पर एग्जाम करवाए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन होगा कि वे साइंस और आर्ट्स दोनों ही स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कर पाएं। दरअसल, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) तैयार करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए एक्सपर्ट पैनल की तरफ से इन सिफारिशों को किए जाने की संभावना है।
मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, इस जिले के कलेक्टर ने सार्वजनिक जगहों के लिए जारी किया आदेश
National Education Policy 2020 NCF : दरअसल विशेषज्ञ पैनल ने अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की सिफारिश की है। ये विशेषज्ञ पैनल शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल (NCF) एजुकेशन पर ड्राफ्ट के लिए एक कमेटी के तौर पर बनाया था। अब कमेटी से जो मंजूरी मिली है, उसके अनुसार बोर्ड परीक्षाओं को वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित किया जाना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्रों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दोनों हैं। बता दें की इसरो के पूर्व चेयरपर्सन के कस्तूरीरंगन के तहत 12 सदस्यों वाली स्टीरिंग कमिटी ने यह ड्राफ्ट तैयार किया हैं।