PM Modi will address B20 summit on Sunday
National Handloom Day will be celebrated on August 7 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां प्रगति मैदान के भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। इस साल नौवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी सात अगस्त को दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे।
read more : रायगढ़ में सीक्रेट अभियान BJP का क्या है प्लान? PM मोदी की सभा के अहम मायने क्या? जानें
National Handloom Day will be celebrated on August 7 : बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री हमेशा कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं, जो देश की कलात्मकता और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इस दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, सरकार ने सात अगस्त, 2015 से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना शुरू किया।
read more : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के वाहन में युवक ने मारा पत्थर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
National Handloom Day will be celebrated on August 7 : इस तारीख को स्वदेशी आंदोलन की वजह से चुना गया, जिसकी शुरुआत सात अगस्त, 1905 को हुई थी। इस आंदोलन के जरिए स्वदेशी उद्योगों और विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया गया था।