नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने सोनिया गांधी से तीसरे दिन तीन घंटे तक पूछताछ की

नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने सोनिया गांधी से तीसरे दिन तीन घंटे तक पूछताछ की

नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने सोनिया गांधी से तीसरे दिन तीन घंटे तक पूछताछ की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 27, 2022 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बुधवार को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कोई नया सम्मन जारी नहीं किया गया है।

सोनिया गांधी इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने तीसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुईं। वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा और बेटे राहुल गांधी के साथ पूर्वाह्न 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं।

 ⁠

जांचकर्ताओं के एक दल ने सोनिया गांधी (75) से पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे पूछताछ शुरू की। जांचकर्ताओं में मुख्य जांच अधिकारी और गांधी द्वारा दिए गए बयानों को कम्प्यूटर पर दर्ज करने वाला एक व्यक्ति शामिल है।

कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर करीब दो पहुंचे ईडी दफ्तर से रवाना हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी से पहले दो बार, आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए। ऐसा माना जा रहा है कि एजेंसी ने बुधवार को उनसे 30-40 और सवाल पूछे।

भाषा गोला माधव

माधव


लेखक के बारे में