मानवाधिकार आयोग ने पहलगाम हमले की निंदा की, जवाबदेही तय करने की मांग की

मानवाधिकार आयोग ने पहलगाम हमले की निंदा की, जवाबदेही तय करने की मांग की

मानवाधिकार आयोग ने पहलगाम हमले की निंदा की, जवाबदेही तय करने की मांग की
Modified Date: April 25, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: April 25, 2025 2:02 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद में संलिप्त लोगों के खिलाफ ‘‘प्रत्यक्ष या परोक्ष’’ कार्रवाई करने का समय आ गया है।

आयोग ने कहा कि वह पहलगाम की घटना से अत्यंत आहत है और उम्मीद करता है कि सरकार जवाबदेही तय करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी और हमलावरों को न्याय के कठघरे में लाएगी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी कर 26 लोगों को मार डाला जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। हमले में कई अन्य घायल हो गए।

 ⁠

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘वह घाटी में छुट्टी मनाने गए निहत्थे और मासूम नागरिकों पर जघन्य हमले की निंदा करता है।’’

आयोग ने कहा कि आतंकवाद में संलिप्त लोगों के खिलाफ ‘‘प्रत्यक्ष या परोक्ष’’ रूप से काम करने का और उन्हें ‘‘मानवता के खिलाफ इस खतरे’’ के लिए जवाबदेह ठहराने का समय आ गया है।

एनएचआरसी ने उम्मीद जतायी कि सरकार जवाबदेही तय करने, अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने और पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव तरीके से सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में