राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने वनस्पति आधारित त्वचा देखभाल उत्पाद लॉन्च किए

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने वनस्पति आधारित त्वचा देखभाल उत्पाद लॉन्च किए

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने वनस्पति आधारित त्वचा देखभाल उत्पाद लॉन्च किए
Modified Date: February 2, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: February 2, 2025 3:36 pm IST

जयपुर, दो फरवरी (भाषा) आयुष मंत्रालय के तहत मानद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) ने वनस्पति आधारित कॉस्मेटिक उत्पाद पेश किए हैं जिनका उद्देश्य त्वचा की देखभाल के लिए सुरक्षित, रसायन मुक्त विकल्प प्रदान करना है।

इन उत्पादों में फुट केयर क्रीम, एलोवेरा जेल, लिप बाम और विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन शामिल हैं। इन उत्पादों में त्वचा देखभाल के प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए वनस्पति अर्क का उपयोग किया गया है।

एनआईए के कुलपति संजीव शर्मा ने कहा, “आयुर्वेद में हमेशा प्रकृति और मानव स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य पर जोर दिया गया है। हमारा मिशन इस ज्ञान को रोजमर्रा की त्वचा की देखभाल में लाना है, ताकि लोगों को सुरक्षित, प्रभावी और टिकाऊ उत्पाद मिल सके।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि संस्थान इन उत्पादों को व्यापक स्तर पर बाजार में उतारने की दिशा में काम कर रहा है।

भाषा पृथ्वी

अमित प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में