Meat Ban on Navaratri: पूरे नवरात्री ‘नो मटन-नो चिकन’.. निगम महापौर ने जारी किया आदेश, बोली, ‘हिंदू भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसलिए फैसला’

दिल्ली भाजपा विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कहा है कि अगले नौ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में मांस की बिक्री न की जाए। भाजपा विधायक ने कहा, "यह सनातनियों का देश है और अब पश्चिमी सभ्यता को भी समझना होगा कि हमारी आस्था भी सम्मान की हकदार है।

Meat Ban on Navaratri: पूरे नवरात्री ‘नो मटन-नो चिकन’.. निगम महापौर ने जारी किया आदेश, बोली, ‘हिंदू भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसलिए फैसला’

Meat Ban on Navaratri in Jaipur Nagar Nigam || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 22, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: September 22, 2025 2:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवरात्रि में मांस बिक्री पर रोक
  • महापौर ने दिया स्वास्थ्य का हवाला
  • विपक्ष ने फैसले को बताया ध्रुवीकरण

Meat Ban on Navaratri in Jaipur Nagar Nigam: जयपुर: नवरात्री के पर्व को देखते हुए जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने नवरात्रि के दौरान खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। महापौर कुसुम यादव ने सोमवार को कहा कि, यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि हिंदू भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “नवरात्रि के दौरान नव दुर्गा की पूजा की जाती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हिंदू भावनाओं को ठेस न पहुंचे, नगर निगम ने एक आदेश जारी किया है कि मांस की अवैध बिक्री, खुले में मांस की बिक्री, नवरात्रि के दौरान बंद कर दी जानी चाहिए।” इसके अलावा, उन्होंने मांस पर प्रतिबन्ध को उचित ठहराने के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। जेएमसी हेरिटेज के मेयर ने कहा, “खुले में मांस की बिक्री स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इस पर मक्खियाँ और धूल जमती है। इसलिए लोगों की जान से खेलना गलत है।”

‘मूर्ख बनाने की स्पष्ट कोशिश’ : एसटी हसन, सपा नेता

Meat Ban on Navaratri in Jaipur Nagar Nigam: वही नवरात्रि पर मांस, मटन की बिक्री को प्रतिबंधित किये जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने सोमवार को कहा कि नवरात्रि के दौरान मांसाहारी दुकानों को बंद करने की मांग धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण और लोगों को मूर्ख बनाने की स्पष्ट कोशिश है। उन्होंने कहा कि “देश सबका है” और किसी को भी लोगों के भोजन के विकल्प पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं होना चाहिए। सिर्फ़ मुसलमान ही नहीं, ईसाई और सिख भी मांसाहार करते हैं। आप नवरात्रि या कांवड़ यात्रा के दौरान किसी को मांसाहार करने से कैसे रोक सकते हैं? आप ऐसा करने वाले कौन होते हैं? क्या हिंदू नवरात्रि और कांवड़ यात्रा के दौरान मांसाहार नहीं करते ?”

क्या दिल्ली में भी होगा बैन?

इस बीच, दिल्ली भाजपा विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कहा है कि अगले नौ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में मांस की बिक्री न की जाए। भाजपा विधायक ने कहा, “यह सनातनियों का देश है और अब पश्चिमी सभ्यता को भी समझना होगा कि हमारी आस्था भी सम्मान की हकदार है। मैकडॉनल्ड्स, केएफसी, डोमिनोज़ और बर्गर किंग जैसी कंपनियों ने हमसे संपर्क किया है। ऐसा नहीं है कि वे हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं, लेकिन उन्हें हमारी आस्था को समझने की ज़रूरत है। मैंने सरकार और संगठन समेत सभी से इस बारे में बात की है। दिल्ली में नौ दिनों तक मांस नहीं बिकेगा।”

यह भी पढ़ें: MP Weather News: मध्यप्रदेश में कई जगहों पर होगी हल्कि बारिश, कुछ दिनों बाद से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार

यह भी पढ़ें:  Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown