Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Charanjit Ahuja Passed Away: जाने-माने पंजाबी संगीतकार चरणजीत आहूजा का रविवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
Charanjit Ahuja Passed Away/Image Credit: Ashok Mastie X Handle
- पंजाबी संगीतकार चरणजीत आहूजा का रविवार शाम निधन हो गया।
- चरणजीत आहूजा लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
- चरणजीत आहूजा न 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
Charanjit Ahuja Passed Away: चंडीगढ़: जाने-माने पंजाबी संगीतकार चरणजीत आहूजा का रविवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 साल के थे। आहूजा ने पंजाबी सिनेमा को कई हिट गाने दिए, जिनमें ‘की बनू दुनियां दा’ (1986), ‘गबरू पंजाब दा’ (1986) और ‘दुश्मनी जट्टां दी’ (1993) शामिल हैं। उन्होंने दिवंगत अमर सिंह चमकीला और गुरदास मान सहित कई प्रसिद्ध गायकों के साथ काम किया था।
सीएम मान और कई कलाकारों ने जताया शोक
Charanjit Ahuja Passed Away: मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई नेताओं और जसबीर जस्सी, पम्मी बाई और मास्टर सलीम जैसे पंजाबी गायकों ने आहूजा के निधन पर शोक जताया।
सीएम मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चरणजीत आहूजा का निधन संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आहूजा साहब की रची धुनें हमेशा पंजाबियों के दिलों पर राज करेंगी। सचिन आहूजा (चरणजीत आहूजा के बेटे) और दिवंगत संगीतकार के परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Facebook



