MP Weather News: मध्यप्रदेश में कई जगहों पर होगी हल्की बारिश, कुछ दिनों बाद से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार
MP Weather News: मध्य प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चल रहा है। बीते दिन भी प्रदेश में कुछ ऐसा ही देखा गया था। आज यानी सोमवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है।
MP weather news/ IBC24
- MP में अगले तीन दिन हलकी बारिश
- 25-26 सितंबर से तेज पानी गिरेगा
- एमपी में अब तक औसत 43.8 इंच बारिश दर्ज
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है।प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बता दें कि पिछले कछ दिनों से प्रदेश में में हल्कि बारिश देखी जा रही है। वहीं, आज यानी सोमवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश का एक दौर और आएगा। इसके बाद मानसून की वापसी होने लगेगी।
आज होगी प्रदेश में हल्कि बारिश
MP Weather News: मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर रहेगा। रविवार को प्रदेश में बारिश का कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं रहा। हालांकि, कई बार लोकल सिस्टम की वजह से बारिश होने लगती है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, 25 सितंबर से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
25 सितंबर से होगी भारी बारिश
Read more: Janjgir-Champa Crime News: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से वारकर की हत्या

Facebook



