NC-BJP Alliance News: इंडिया अलायंस से अलग होंगे उमर अब्दुल्ला!.. करेंगे BJP के साथ गठबंधन!.. जानें क्या कहा जम्मू के CM उमर ने..

उमर अब्दुल्ला के इस संबोधन में उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व और उनकी नीतियों की सराहना करते हुए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

NC-BJP Alliance News: इंडिया अलायंस से अलग होंगे उमर अब्दुल्ला!.. करेंगे BJP के साथ गठबंधन!.. जानें क्या कहा जम्मू के CM उमर ने..

NC-BJP Alliance News || Image- IBC24 News File

Modified Date: March 3, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: March 3, 2025 4:44 pm IST

NC-BJP Alliance News : श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन की कोई योजना नहीं है। उन्होंने अपनी पार्टी की राजनीतिक दृष्टि के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, “हम भाजपा के साथ किसी गठबंधन पर बात नहीं कर रहे हैं, न ही इसकी कोई गुंजाइश है और न ही इसकी जरूरत। हमारे विचार मेल नहीं खाते। यदि हम जम्मू-कश्मीर की बात करें, तो हमारे विचार बहुत अलग हैं… हम (सत्र के दौरान) हर विषय पर चर्चा करेंगे।”

Read More: Reaction On CG Budget 2025: किसी ने बताया विकासशील, तो किसी ने कहा- सुनहरे भविष्य का बजट, साय सरकार के बजट पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएं 

इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपने पहले बजट सत्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा की और भारत की आर्थिक वृद्धि एवं प्रमुख कल्याणकारी पहलों में उनके योगदान को रेखांकित किया।

 ⁠

उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह जी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था। उन्होंने ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त की और एक अधिकारी, वित्त मंत्री और बाद में प्रधानमंत्री बने। जब वे वित्त मंत्री बने, तब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था। आज हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। आज, निजी क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है क्योंकि लाइसेंस राज समाप्त हो गया है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा जैसी पहल शुरू की।”

NC-BJP Alliance News : उमर अब्दुल्ला ने मनमोहन सिंह की विदाई प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद करते हुए कहा, “मनमोहन सिंह ने अपनी अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘इतिहास समकालीन समय की तुलना में मेरे बारे में बेहतर निर्णय लेगा।’ सभी विश्व नेता उनका सम्मान करते थे।”

पूर्व प्रधानमंत्री की विनम्रता पर प्रकाश डालते हुए उमर अब्दुल्ला ने एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैंने उन्हें (मनमोहन सिंह) किसी मुद्दे पर एक पत्र लिखा था और साथ ही उस मुद्दे पर एक साक्षात्कार भी दिया था। लेकिन मैंने उस पत्र का उल्लेख नहीं किया था, जिससे प्रोटोकॉल तोड़ने का मुद्दा खड़ा हुआ। इसके बाद, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि यह सही नहीं था; आपने प्रेस में इस मुद्दे को उठाया। जब मैंने स्पष्ट किया कि मैंने ऐसा नहीं किया है, तो 15 मिनट बाद उन्होंने खुद फोन कर मुझसे माफी मांगी। वे प्रधानमंत्री थे, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया, जबकि इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ और मनमोहन सिंह ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में महत्वपूर्ण प्रगति की थी।

Read Also: MP News: किसानों को अब 5 रुपए में मिलेगा बिजली का कनेक्शन, धान-गेहूं पर बोनस, किसान सम्मेलन में सीएम ने किया ऐलान

NC-BJP Alliance News : मनमोहन सिंह के कार्यकाल में शुरू की गई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कार्य समूह बनाए गए, कश्मीरी पंडितों के लिए नौकरियां सृजित की गईं, जिससे वे कश्मीर वापस आ सके। जगती टाउनशिप का निर्माण मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुआ था, जिससे कश्मीरी पंडित प्रवासी लाभान्वित हुए। इसके अलावा, उन्होंने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य आरंभ किया। आज, हम प्रधानमंत्री द्वारा बनिहाल के लिए ट्रेन के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं। यह परियोजना मनमोहन सिंह के समय में शुरू हुई थी और उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण कार्य भी शुरू किया था।”

उमर अब्दुल्ला के इस संबोधन में उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व और उनकी नीतियों की सराहना करते हुए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। (ANI)


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown