नेकां और कांग्रेस में अधिकतर सीट को लेकर बंटवारे पर सहमति बनी, शेष सीट के लिए बातचीत जारी: उमर
नेकां और कांग्रेस में अधिकतर सीट को लेकर बंटवारे पर सहमति बनी, शेष सीट के लिए बातचीत जारी: उमर
श्रीनगर, 23 अगस्त (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों को लेकर कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है और शेष सीट को लेकर आम सहमति बनाने के लिए बातचीत जारी है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की, जहां अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है।
अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘काफी हद तक सहमति बन गई है। मैं आपको बता सकता हूं कि हम 90 में से अधिकतर सीट को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि बाकी सीट को लेकर चर्चा जारी है और गठबंधन के सहयोगी जल्द ही सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देंगे।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कुछ सीट पर हम अड़े हुए हैं और कुछ अन्य पर कांग्रेस के स्थानीय नेता अड़े हुए हैं। आज भी बैठकें होंगी और हम बाकी सीट के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगे ताकि अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें।’’
पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिक विवरण साझा करने से इनकार किया। अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची किसी भी हालत में 27 अगस्त तक जारी की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



