पश्चिमी समुद्र तट से एनसीबी, नौसेना ने 760 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए

पश्चिमी समुद्र तट से एनसीबी, नौसेना ने 760 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए

पश्चिमी समुद्र तट से एनसीबी, नौसेना ने 760 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: February 12, 2022 8:55 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कहा कि उसने नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में देश के पश्चिमी तट पर समुद्र से 763 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

बरामद किए गए मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में 529 किलोग्राम चरस, 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और थोड़ी हेरोइन भी जब्त की गयी है।

 ⁠

एनसीबी ने कहा, ‘यह पहला ऐसा अभियान है जिसमें समुद्र के बीचों-बीच कार्रवाई की गयी। बीच समुद्र में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और नौसेना की खुफिया इकाई के साथ साझा किया गया था, जिससे एक संयुक्त अभियान चलाया गया।’

मादक पदार्थ की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद उसे गुजरात के पोरबंदर तट पर ले जाया गया।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में