एनसीसी कैडेट भारत के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य के बीच जीवंत सेतु: संजय सेठ

एनसीसी कैडेट भारत के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य के बीच जीवंत सेतु: संजय सेठ

एनसीसी कैडेट भारत के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य के बीच जीवंत सेतु: संजय सेठ
Modified Date: January 18, 2026 / 07:04 pm IST
Published Date: January 18, 2026 7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को युवाओं से अपील की कि वे एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए कर्तव्यनिष्ठ रहें, देशभक्ति की भावना से काम करें और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखें।

सेठ यहां दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

एनसीसी कैडेट की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सेठ ने उन्हें भारत के गौरवशाली अतीत और उसके उज्ज्वल भविष्य के बीच एक ‘जीवंत सेतु’ बताया। उन्होंने शिविर को भारत के युवाओं के अनुशासन, प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता का प्रतिबिंब करार दिया।

 ⁠

सेठ ने एनसीसी कैडेट को ‘स्वदेशी मानसिकता के साथ स्वदेशी बनने’ के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्टार्ट-अप इंडिया जैसी पहलों के कारण पिछले दशक में भारतीय स्टार्टअप की संख्या 800 से बढ़कर दो लाख से अधिक होने का हवाला दिया।

सेठ ने युवाओं से अपील की कि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें, देशभक्ति की भावना से काम करें और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखें तथा 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ें।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सेठ के आगमन पर एनसीसी कैडेट ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया, जिसके बाद ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के कैडेट ने एक प्रभावशाली बैंड प्रस्तुति दी।

अधिकारियों और कैडेट को संबोधित करते हुए सेठ ने इस बात पर जोर दिया कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय उत्सव से कहीं अधिक है, यह संविधान और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है।

भाषा

राजकुमार पारुल

पारुल


लेखक के बारे में