एनसीडीसी ने दलित मुसलमानों व ईसाइयों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की
एनसीडीसी ने दलित मुसलमानों व ईसाइयों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की
नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय दलित ईसाई परिषद (एनसीडीसी) ने मंगलवार को यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर अनुसूचित जाति मूल के मुसलमानों एवं ईसाइयों को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा देने की मांग की।
एनसीडीसी के अध्यक्ष वी. जे. जॉर्ज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संगठन द्वारा आयोजित यह 19वां प्रदर्शन है।
उन्होंने कहा कि यह अनुसूचित जाति अधिकारों के लिए दिल्ली में शुरू किए गए संघर्ष का एक सिलसिला है। उन्होंने कहा, ‘‘…हालांकि हमारी जातियों के नाम अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति की सूची में हैं, लेकिन हमें राष्ट्रपति के आदेश (1950, पैरा तीन) द्वारा एससी के दर्जे से वंचित कर दिया गया है। हम उस आदेश को निरस्त करने के लिए पिछले 72 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।’’
एनसीडीसी ने भी न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है।
भाषा अविनाश सुरेश
सुरेश

Facebook



