फर्जी तरीके से बेची जा रही थी NCERT की किताबें, टीम ने इतने लोगों को दबोचा

NCERT Fake Books: फर्जी तरीके से बेची जा रही थी NCERT की किताबें, NCERT books were being sold fraudulently, the team caught so many people

फर्जी तरीके से बेची जा रही थी NCERT की किताबें, टीम ने इतने लोगों को दबोचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 11, 2022 10:25 am IST

मेरठ।NCERT Fake Books: मेरठ में एनसीईआरटी की किताबें फर्जी तरीके से बेची जा रही थीं। इसकी सूचना मिलते ही इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को एक छोटे वैन में करीब 3500 किताबें मिली है। NCERT की टीम और पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की गई।

NCERT Fake Books: मामले की जानकारी देते हुए मेरठ के ACP विवेक यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी, कि NCERT की किताबें फर्जी तरीके से मुद्रित की जा रही हैं। सूचना के बाद NCERT की टीम और पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की गई। पुलिस को एक छोटे वैन में करीब 3,500 किताबें मिली हैं। इसमें 4 अभियुक्त गिरफ़्तार किए गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में