महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर फैसला कल सुबह 10.30 बजे, दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर फैसला कल सुबह 10.30 बजे, दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - November 25, 2019 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस रमन्ना ने कहा कि महाराष्ट्र पर आखिरी फैसला तो फ्लोर टेस्ट में ही होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट होता है। इसलिए फ्लोर टेस्ट जरूरी है।

Read More: महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, सॉलिसिटर जनरल ने कहा- जो होगा फ्लोर टेस्ट में होगा

वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि फ्लोर टेस्ट कब होगा इसका फैसला राज्यपाल को करना है। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर चुने जाएंगे, फिर फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी।

Read More News:12-16 प्रतिशत बढ़ सकती है बिजली की दरें, 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं को लग.

केन्द्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि विपक्ष पार्टी शिवसेना, कांग्रेस की ओर से अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया गया। हमारे पास राज्यपाल के आदेश की कॉपी हैं। तुषार मेहता ने गवर्नर के सचिव की चिट्ठी अदालत को सौंपी, जिसमें विधायकों के हस्ताक्षर हैं।

Read More News:डिप्टी कलेक्टर को फोन पर धमकी, पुलिस जांच में जुटी

बता दें कि मुकुल रोहतगी देवेंद्र फडणवीस का पक्ष रखेंगे। जबकि कपिल सिब्बल शिवसेना और अभिषेक मनु सिंघवी एनसीपी-कांग्रेस का पक्ष रख रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सभी दस्तावेज पेश करेंगे। इस मामले पर कोर्ट ने कोई भी निर्णय देने से पहले केंद्र, महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को नोटिस जारी कर सभी दस्तावेज मांगे थे।

Read More: संविदा नियुक्ति पर कार्यरत रिटायर्ड अफसरों का बढ़ सकता है कार्यकाल, 5 साल तक के लिए नियुक्ति देने की तैयारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oES5qgXMLTE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>