NCP सांसद ने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को बताया अधूरा, जानें क्या रह गई कमी

Supriya Sule on the inauguration of new Parliament NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने नए सांसद उद्घाटन कार्यक्रम को बताया अधूरा

NCP सांसद ने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को बताया अधूरा, जानें क्या रह गई कमी

Supriya Sule on the inauguration of new Parliament

Modified Date: May 28, 2023 / 10:45 am IST
Published Date: May 28, 2023 10:45 am IST

Supriya Sule on the inauguration of new Parliament: नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बड़ी सौगात दी है। आज रविवार 28 मई को देश को नई संसद मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया और इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। जिसके बाद जहां एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन होता जा रहा है तो उधर दूसरी तरफ विपक्ष को बगावती सुर ऊंचे होते जा रहे है।

Supriya Sule on the inauguration of new Parliament: संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बिना विपक्ष की उपस्थिति के नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता, इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है। ये एक अधूरा कार्यक्रम है। 3 दिन पहले हमें व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा गया। वे फोन पर विपक्ष के नेताओं से संपर्क कर सकते थे… पुराने संसद भवन से हमारी यादें जुड़ी हुई हैं। हम सभी पुराने संसद भवन से प्यार करते हैं, वह भारत की आज़ादी का वास्तविक इतिहास है। लेकिन अब हमें नए संसद भवन में जाना होगा।

ये भी पढ़ें- प्रदेश भर में आज से शुरू होने जा रहा पल्स पोलियो अभियान, जानें कब तक चलेगा ये अभियान

 ⁠

ये भी पढ़ें- दोपहिया पर पीछे बैठने वाली सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य, नियम तोड़ने पर इतना भरना होगा जुर्माना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...