राजग पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

राजग पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) में भाजपा जहां अपनी नयी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ सत्ता में आने के लिए तैयार है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यूपीपीएल ने 40 सदस्यीय परिषद् में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं भाजपा ने नौ सीटों पर विजय हासिल की है।

भाजपा और यूपीपीएल ने किसी औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं की थी लेकिन दोनों ने चुनाव बाद गठबंधन के लिए संभाावित समझौते का संकेत दिया था।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजग पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। असम बीटीसी चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए मैं असम भाजपा और सहयोगी यूपीपीएल को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करें। राजग पर विश्वास जताने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’

भाषा नीरज नीरज अविनाश

अविनाश