तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में इस साल राजग की जीत होगी : अमित शाह
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में इस साल राजग की जीत होगी : अमित शाह
पुडुकोट्टई (तमिलनाडु), चार जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विश्वास जताया कि इस वर्ष तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विजयी होगा।
भाजपा की एक विशाल रैली को यहां संबोधित करते हुए शाह ने 2024 से भाजपा-राजग की जीतों का ब्योरा दिया, जिसमें हरियाणा में लगातार तीसरी जीत भी शामिल है। शाह ने कहा कि अब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की बारी है।
सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या राज्य ‘भ्रष्ट मंत्रियों की फौज’ के साथ प्रगति कर सकता है?
उन्होंने द्रमुक पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि इसे कायम रखने का सपना पूरा नहीं होगा और तमिलनाडु में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है।
भाजपा के प्रमुख सहयोगी अन्नाद्रमुक के प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी ने लगभग उसी समय सलेम जिले में एक रैली को संबोधित किया, जब शाह जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप

Facebook


