असम पंचायत चुनाव में राजग की जीत प्रधानमंत्री मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन : अमित शाह |

असम पंचायत चुनाव में राजग की जीत प्रधानमंत्री मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन : अमित शाह

असम पंचायत चुनाव में राजग की जीत प्रधानमंत्री मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन : अमित शाह

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 06:39 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 6:39 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को “ऐतिहासिक जीत” दिलाने के लिए मंगलवार को राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को हासिल समर्थन की पुष्टि है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि राजग ने ‘जिला परिषद’ चुनावों में 76.22 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ 397 सीटों में से 300 सीटें जीतीं, जबकि ‘आंचलिक पंचायत’ चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2,192 सीटें में से 1436 सीटें हासिल हुईं।

शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पंचायत चुनाव 2025 में राजग को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार। यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जो असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लेकर आई हैं।”

गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री शर्मा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के विकास के संदेश को घर-घर पहुंचाने के उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।

शाह ने कहा, “हम सब मिलकर सभी के लिए एक विकसित असम का निर्माण करेंगे।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)