नगालैंड में 14 सीट पर एनडीपीपी-भाजपा को बढ़त, उत्तर अंगामी-2 सीट पर रियो आगे

नगालैंड में 14 सीट पर एनडीपीपी-भाजपा को बढ़त, उत्तर अंगामी-2 सीट पर रियो आगे

नगालैंड में 14 सीट पर एनडीपीपी-भाजपा को बढ़त, उत्तर अंगामी-2 सीट पर रियो आगे
Modified Date: March 2, 2023 / 10:37 am IST
Published Date: March 2, 2023 10:37 am IST

कोहिमा, दो मार्च (भाषा) नगालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान के अनुसार, सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 14, जबकि आरपीआई (ए) दो सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई।

आयोग ने कहा कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 11, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सीट पर बढ़त बना ली है। नगालैंड की 60 विधानसभा सीट में से एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे।

 ⁠

आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर अंगामी-2 सीट पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार एस साचू से 3,709 वोट से आगे हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को दो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को एक सीट पर बढ़त हासिल हुई है।

दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) ने एक सीट पर बढ़त बना रखी है।

भाषा

जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में