कर्नाटक में विनिर्माण इकाइयां लगाने के लिए विमान निर्माताओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत: शिवकुमार
कर्नाटक में विनिर्माण इकाइयां लगाने के लिए विमान निर्माताओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत: शिवकुमार
(तस्वीरों सहित)
बेंगलुरु, 10 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विमान और हेलीकॉप्टर निर्माताओं को राज्य और देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देने पर विचार करने की अपील की।
शिवकुमार ने यहां ‘एयरो इंडिया’ कार्यक्रम के 15वें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘ कर्नाटक भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और रक्षा सेवाओं के लिए देश के विमान और हेलीकॉप्टर निर्माण में 67 प्रतिशत और भारत के एयरोस्पेस-संबंधित निर्यात में 65 प्रतिशत का योगदान देता है।’’
उन्होंने कहा कि इन शानदार आंकड़ों के बावजूद उद्योग में काफी असमानताएं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में विमानों की सर्विसिंग और मरम्मत का काम अच्छी तरह से जारी है, लेकिन विमानों और हेलीकॉप्टरों का निर्माण अब भी भारत में नहीं हो रहा है। देश में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर विमान और हेलीकॉप्टर अभी भी दूसरे देशों से खरीदे जाते हैं।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘‘ निर्माताओं को प्रोत्साहन देकर, हम प्रतिभाओं को भारत में बनाए रख सकते हैं, प्रतिभा पलायन को रोक सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं रक्षा मंत्री से अपील करता हूं कि वह विमान और हेलीकॉप्टर निर्माताओं को कर्नाटक और भारत में अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देने पर विचार करें।’’
रक्षा मंत्री ने सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका वायुसेना अड्डे में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया। इसे एशिया की सबसे बड़ी ‘एयरोस्पेस’ और रक्षा प्रदर्शनी माना जाता है।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप

Facebook



