NEET MDS 2023 Exam Postponed : 8 जनवरी 2023 को नहीं होगी NEET MDS 2023 की परीक्षा, जानिए क्यों
8 जनवरी 2023 को नहीं होगी NEET MDS 2023 की परीक्षा : There will be no NEET MDS 2023 exam on January 8, 2023, know why
नई दिल्ली । नीट एमडीएस का संचालन करने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने पीजी मेडिकल एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET MDS को पोस्टपोन कर दिया है। इस बात की जानकारी संस्था ने खुद दी है।
NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड किए गए नोटिस कि माने तो 1 मार्च 2023 को नीट एमडीएस की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा पहले 8 जनवरी 2023 को होने वाली थी। DCI की एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक बैठक में ये फैसला लिया गया है। तारीख बदलने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

Facebook



