Happy Birthday Aradhya: ‘ये हमारी संस्कृति-सभ्यता का हिस्सा नहीं’ आराध्या के बर्थडे पर ऐश्वर्या रॉय ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, देखकर भड़के यूजर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या का आज 11वां जन्मदिन है, लेकिन आज ही के दिन ऐश्वर्या ट्रोल हो गई! Happy Birthday Aradhya
मुंबई: Happy Birthday Aradhya बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का आज 11वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस अवसर पर आराध्या की मां ऐश्वर्या ने भी उन्हें बधाई दी है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के साथ तस्वीरे शेयर की है। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन इस तस्वीर Aradhya Birthday Photos को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।
Happy Birthday Aradhya ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर Aradhya Birthday Photos की है, उसमें वो बेटी आराध्या को होंठ पर किस करते दिख रही हैं। इस तस्वीर को उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैें तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘माय लव, माय लाइफ… मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं… मेरी आराध्या।’
Read More: ‘मेरी बेटी को सूफियान ने छत से नीचे फेंक दिया’, नाबालिग की मौत के बाद मचा बवाल
एश्वर्या और आराध्या की तस्वीर Aradhya Birthday Photos को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बेटी-बेटा को होंठ पर किस करना हमारी संस्कृति-सभ्यता का हिस्सा नहीं है’। वहीं एक दूसरे ने लिखा- ‘आप ऐसे प्यार कर रही हो, ठीक है, लेकिन ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए’। वहीं एक और ने लिखा- ‘मां, बेटी को होंठ पर चूमे, ये बिलकुल भी ठीक नहीं है।’ हालांकि दूसरी ओर एक्ट्रेस के फैन्स अभिनेत्री के डिफेंस में भी कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ ट्रोलर्स ने अपने कमेंट में ऐश्वर्या के साथ ही आराध्या पर भी निशाना साधा है।
Read More: सपना चौधरी का नया गाना ‘खोट’ हुआ रिलीज, डांसर का बोल्ड अंदाज देखकर हैरान हुए फैंस
गौरतलब है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की अप्रैल 2007 में शादी हुई थी। इसके बाद 16 नवंबर 2011 को कपल के घर में किलकारी गूंजी थी और आराध्या का जन्म हुआ था। ऐश्वर्या, आराध्या के काफी करीब हैं और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं। पब्लिक अपीरियंसेंस में भी ऐश्वर्या जोर से आराध्या का हाथ पकड़े दिखती हैं, जिसकी वजह से कई बार वो ट्रोल भी हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस को फर्क नहीं पड़ता है और बेटी के लिए उनके प्यार की ताकत कम नहीं होती है, जिसे फैन्स काफी क्यूट मानते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या को यूं किया बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल..#AishwaryaRaiBachchan | #Entertainment pic.twitter.com/ISE9THmGk7
— IBC24 News (@IBC24News) November 16, 2022

Facebook



