नीट-पीजी 2023 के नतीजे रिकॉर्ड समय में घोषित : मनसुख मांडविया |

नीट-पीजी 2023 के नतीजे रिकॉर्ड समय में घोषित : मनसुख मांडविया

नीट-पीजी 2023 के नतीजे रिकॉर्ड समय में घोषित : मनसुख मांडविया

:   Modified Date:  March 15, 2023 / 12:37 AM IST, Published Date : March 15, 2023/12:37 am IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि नीट-पीजी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रिकॉर्ड 10 दिनों में परिणाम घोषित करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की सराहना की।

एनबीईएमएस ने पांच मार्च को 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,898 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर नीट-पीजी 2023 का आयोजन किया था।

मंडाविया ने ट्वीट में कहा, ‘नीट-पीजी 2023 का परिणाम आज घोषित किया गया। परिणामों में योग्य घोषित किए गए सभी छात्रों को बधाई। एनबीईएमएस ने फिर से नीट-पीजी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।’

भाषा पवनेश जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)