राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच आया नेहा सिंह राठौर का नया वीडियो, कहा- इस तरह की घटनाओं में सिर्फ़ औरतों को अपमानित करना अन्याय

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच आया नेहा सिंह राठौर का नया वीडियो, Neha Singh Rathore's new video came amidst Raja Raghuvanshi murder case

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच आया नेहा सिंह राठौर का नया वीडियो, कहा- इस तरह की घटनाओं में सिर्फ़ औरतों को अपमानित करना अन्याय

Folk singer Neha Singh Rathore's song goes viral

Modified Date: June 11, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: June 10, 2025 11:51 pm IST

नई दिल्लीः भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। सिंगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और विभिन्न मुद्दों पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में नेहा सिंह राठौड़ ने राजा रघुवंशी हत्याकांड व इसी तरह के अन्य हत्याकांड को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रही है कि इस तरह के मामलों में महिलओं को जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। नेहा ने कहा कि इस तरह की वारदातों के बाद ये नैरेटिव गढ़ा जा रहा कि सभी महिलाएं साजिशकर्ता और पतियों की हत्यारिन है। सभी पुरुष खतरे में है।

देखिए नेहा सिंह का ये वीडियो

कौन है नेहा सिंह राठौर

बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर हिंदू धर्म फॉलो करती हैं। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो राजनीतिक व्यंग्यकार हैं। वो यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं। नेहा के यूट्यूब पर 15 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। बता दें कि 2020 में नेहा ने यूट्यूब की जर्नी शुरू की थी। उन्होंने कोविड, बेरोजगारी के ऊपर भी गाने बनाए। उनके गाने ‘यूपी में का बा?’, ‘बिहार में का बा?’ काफी पॉपुलर हुए। इसके अलावा नेहा ने कई मुद्दों पर वीडियो बनाकर सरकार को भी घेरने की कोशिश की है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।